कमजोर रुपया / रियलमी के बाद श्योओमी ने भी अपने प्रोडक्ट्स की कीमतें 2 हजार तक बढ़ाई
कंपनी के मुताबिक, नई कीमतें 11 नवंबर से ही लागू
इससे पहले रियलमी भी अपने फोन में 1 हजार रुपए तक बढ़ा चुकी है
गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी शाओमी ने अपने दो बजट स्मार्टफोन- Redmi 6 और Redmi 6A की कीमतों में 600 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी है। इसके अलावा कंपनी ने अपने और भी प्रोडक्ट्स की कीमतों में 2 हजार रुपए तक का इजाफा कर दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि अमेरिकी मुद्रा डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया लगातार गिरता जा रहा है। 10 अक्टूबर को 1 डॉलर की कीमत 72.48 रुपए रही।
Redmi 6 500 और 6A 600 रुपए तक का इजाफा
शाओमी इंडिया के डायरेक्टर मनु जैन ने शनिवार को ट्वीट कर कीमतों में बढ़ोतरी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि Redmi 6A के 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 500 रुपए बढ़कर 6,599 रुपए कर दी गई है। जबकि इसके 2 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 600 रुपए बढ़ाकर 7,499 रुपए कर दी गई है।
इसके अलावा Redmi 6 के 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में 500 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद ये फोन अब 8,499 रुपए में मिलेगा।
टीवी और पॉवर बैंक की कीमतें भी बढ़ी
मनु जैन के मुताबिक, Mi LED TV 4C Pro (32 इंच) की कीमत में 1 हजार रुपए बढ़ाए गए हैं, जिसके बाद इसकी कीमत 15,999 रुपए हो गई है। वहीं Mi LED TV 4A Pro (49 इंच) की कीमत 2 हजार रुपए बढ़कर 31,999 रुपए पहुंच गई है।
इसी तरह से 10000mAh Mi पॉवर बैंक 2i ब्लैक में सिर्फ 100 रुपए का इजाफा किया गया है और अब इसकी कीमत 899 रुपए रखी गई है। कंपनी के मुताबिक, ये नई कीमतें 11 नवंबर से लागू होंगी।
For more information visit bhaskar news
कमजोर रुपया / रियलमी के बाद श्योओमी ने भी अपने प्रोडक्ट्स की कीमतें 2 हजार तक बढ़ाई
Reviewed by Daily News
on
November 11, 2018
Rating:
Reviewed by Daily News
on
November 11, 2018
Rating:


No comments: