2021 तक स्मार्टफोन मार्केट में 6.5% हिस्सा गेमिंग फोन का होगा, इनके 74.8 करोड़ यूजर्स होंगे
गैजेट डेस्क. ऐसे समय जब स्मार्टफोन की सेल्स ग्रोथ घटने लगी है, एडवांस मोबाइल गेम्स को सपोर्ट करने वाले हैंडसेट की डिमांड बढ़ रही है। इसलिए साइबरमीडिया रिसर्च का अनुमान है कि 2021 तक स्मार्टफोन के पूरे बाजार में 6.5% हिस्सा गेमिंग स्मार्टफोन का होगा। इस साल इसके 1.8% रहने का अनुमान है। रिपोर्ट के अनुसार 2021 में मोबाइल गेमिंग के 74.8 करोड़ यूजर होंगे।
रिपोर्ट के लिए जितने युवाओं का सर्वे किया गया, उनमें 90% से ज्यादा ने कहा कि स्मार्टफोन अब गेमिंग के लिए मुख्य डिवाइस बनकर उभर रहे हैं। गेमिंग के लिए पीसी की डिमांड कम हो रही है। स्मार्टफोन कंपनियां तो इस सेगमेंट में पैठ बना ही रही हैं, गेमिंग पीसी बनाने वाली कंपनियां भी इसमें आ रही हैं।
3 साल में 78% बढ़ जाएंगे कनेक्टेड डिवाइस:
गार्टनर के अनुसार कनेक्टेड डिवाइस की संख्या 2021 में 2,500 करोड़ तक पहुंच जाएगी। अभी यह 1,400 करोड़ के करीब है। यानी इनकी संख्या 78% बढ़ जाएगी। फर्म के वाइस प्रेसिडेंट निक जोंस ने बताया कि 2023 तक नए खास तरह के चिप आ जाएंगे, जिससे कनेक्टेड डिवाइस में बिजली की कम खपत होगी।
For more information visit bhaskar news
2021 तक स्मार्टफोन मार्केट में 6.5% हिस्सा गेमिंग फोन का होगा, इनके 74.8 करोड़ यूजर्स होंगे
Reviewed by Daily News
on
November 10, 2018
Rating:
Reviewed by Daily News
on
November 10, 2018
Rating:


No comments: